Search
Close this search box.

किशनगंज में भीम आर्मी द्वारा राष्ट्रीय उच्य पथ 27 को किया गया जाम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

आरक्षण के मुद्दे को लेकर भारत बंद का असर किशनगंज में भी देखने को मिल रहा है । किशनगंज में भीम आर्मी कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय उच्य पथ 27 को बस स्टैंड के निकट जाम कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है। बंद समर्थको ने सड़क के बीच में टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया । जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गई।

बंद के कारण रास्ते में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई जिससे राजगीरों को काफी परेशानी हुई है ।हालाकि बंद का शहर पर कोई असर नहीं पड़ा और शहर की दुकानें खुली रही ।मौके पर बंद समर्थको ने कहा कि सरकार और कोर्ट साजिश के तहद आरक्षण को खत्म करना चाहती ।

सरकार के इसी साजिश को रोकने के लिए आज भारत बंद कराया गया है । बंद समर्थको ने बताया कि आरक्षण को संविधान के 9वी अनसूचि में डाला जाए ।भीम आर्मी नेता प्रदीप रविदास ने कहा की सरकार आरक्षण के साथ छेड़ छाड़ कर हमारे अधिकारों को छीनना चाहती है।

वही सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीपीओ गौतम कुमार,थाना अध्यक्ष संदीप कुमार मौके पर पहुंचे और समझा बुझा कर जाम खुलवाया। इस मौके पर राजेंद्र पासवान,आशीष कमर, बाबुल कुलकर्णी,मोनाजिर फानी,इफ्तखार आलम सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।

किशनगंज में भीम आर्मी द्वारा राष्ट्रीय उच्य पथ 27 को किया गया जाम

× How can I help you?