बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
महादेवदिघी चौक के समीप दो ट्रक की भिड़ंत हो जाने से एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कोचाधामन थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर दुर्घटनाग्रस्त दोनो ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्यवाही में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार अररिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर महादेवदिघी चौक के समीप अहली सुबह पाइप लदी एक ट्रक ने ढाबे पर सड़क किनारे खड़ी एक डंपर को टक्कर मार दी ।जिसमे पाइप लदी ट्रक चालक की मौत मौके पर ही हो गई।
जहां घटना को देख स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना बहादुरगंज एवम कोचाधामन दोनो थाना की पुलिस को दी गई।
इस संदर्भ में कोचाधामन थाना अध्यक्ष राजा ने बताया कि मृतक की पहचान लखेंदर कुमार पिता रामजीत राय उम्र करीब 40 वर्ष पखैरा गांव तरेया थाना सारण जिला निवासी के रूप में हुई है।वहीं पुलिस के द्वारा परिजनों को सूचना दिए जाते ही परिजन सदर अस्पताल किशनगंज पहुंचकर पोस्टमार्टम उपरांत मृतक के शव को ले गए।वहीं घटना के बाद से ही परिजनों में चीख पुकार मची हुई है।