Search
Close this search box.

किशनगंज में जन सुराज पार्टी गठन से पहले ही फूटा यूवाओ का गुस्सा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में मंगलवार को जनसूराज जिला कमेटी की घोषणा की गई ।शहर के चूड़ी पट्टी स्थित सामुदायिक भवन में कार्यक्रम का आयोजन कर कमेटी सदस्यो के नाम का ऐलान किया गया । जहां जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर नेताओ के नाम की घोषणा के पश्चात दर्जनों युवकों का गुस्सा फूट पड़ा और युवकों ने जम कर हंगामा किया ।

हंगामा कर रहे युवक अपने चहेते हुसैन अली को कोई पद नही दिए जाने से नाराज थे ।युवकों ने बताया की प्रो मुसब्बीर आलम को जिला अध्यक्ष मनोनित किया गया है जबकि जिस व्यक्ति ने गांव गांव तक संगठन को पहुंचाने का काम किया उसे कोई दायित्व नहीं दिया गया।

जन सुराज से जुड़े शाहनवाज आलम सहित अन्य युवकों ने कहा की पार्टी द्वारा इस तरह का व्यवहार किया जाना काफी दुखद है ।वही इस दौरान विरोध कर रहे युवक पार्टी का झंडा फेकते हुए दिखे ।मालुम हो की रजिया सुल्ताना को महिला जिला अध्यक्ष,तारिक अनवर को जिला संयोजक जबकि एकरामुल हक को पार्टी के युवा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनित किया गया है ।देखने वाली बात होगी की पार्टी के गठन से पूर्व ही जब ऐसी स्थिति है तो बाद में क्या होगी ।

किशनगंज में जन सुराज पार्टी गठन से पहले ही फूटा यूवाओ का गुस्सा

× How can I help you?