किशनगंज /पोठिया/इरफान
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विधायक इजहारुल हुसैन ने अलग अलग चार सड़को के निर्माण हेतु फीता काटकर शिलान्यास किया।मालूम हो की मिर्जापुर पंचायत के पीएमजीएसवाई सड़क होते हुए पारोकोपी से पाकामौलाना टोला होते हुए बेंगडोगरा पथ तक, वहीँ फाला पंचायत के भुसीपोखर से निकड़ाबाड़ी टोला तक।
इसी प्रकार डुबानोचि पंचायत के गिल्हाबाड़ी माध्यमिक विद्यालय से गिल्हाबाड़ी गांव होते हुए,काठकुआं चौक तक। तथा फाला पंचायत भवन चौक से धर्म भिट्ठा होते हुए डुबानोचि के आमबाड़ी जाने वाली सड़क का शिलान्यास फीता काटकर किया गया। विधायक ने कहा की उक्त चारों सड़को का निर्माण होने से दर्जनों गांवों का सम्पर्क एक दूसरे पंचायतों से जुड़ने के साथ एक दूसरे गांवों तक भी जुड़ जाएगा।
इसी प्रकार फाला पंचायत के पंचायत भवण चौक से धर्म भीठा होते हुए डुबानोचि आमबाड़ी सड़क जानेवाली सड़क का निर्माण होने से मिर्जापुर,फाला,डुबानोचि सहित पश्चिम बंगाल स्थित सोनापुर सड़क सम्पर्क जुड़ जाएगा।
जिससे हजारों की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। बताते चले कि यह सड़क निर्माण को लेकर तीनो पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा बर्षो से मांग की जा रही थी।