Search
Close this search box.

किशनगंज:नदी में डूबी युवती,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

युवती के नदी में डूबने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शहर के मझिया की है। मिली जानकारी के मुताबिक युवती यशमीन उम्र 15 निवासी मझिया खिकीर बस्ती की रहने वाली है। स्थानीय लोगो के मुताबिक युवती
का अपनी मां से विवाद हो गया जिसके बाद नाराजगी में युवती ने बगल में ही बहने वाली रमजान नदी में छलांग लगा दिया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई ।

हादसे के बाद नदी में स्थानीय लोगो द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन युवती का कोई पता नही चला ।जिसके बाद एसडीआरएफ को सूचना दी गई जहा मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम के द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।खबर प्रेषण तक युवती को बरामद नही किया जा सका है।

घटना की सूचना मिलने के बाद चेयरमैन इंद्रदेव पासवान,भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप,संजय पासवान भी मौके पर पहुंचे और कहा की यह काफी दुखद घटना है और ऐसी पुनरावृत्ति नही हो यही उम्मीद है।इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है

किशनगंज:नदी में डूबी युवती,परिजनों में मचा कोहराम

× How can I help you?