Search
Close this search box.

पेड़ पर रक्षा सूत्र बांध कर मनाया गया रक्षा बंधन का त्यौहार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

श्रावण पुर्णिमा एवं रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर शिवगंज धाम सेवा समिति- सह – अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रशाखा शिवगंजधाम शिवगंज बालूबाड़ी किशनगंज ने पौधा पर रक्षा सुत्र बांध कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए मनाया रक्षा बंधन।


इस शुभावसर पर शिवगंज धाम सेवा समिति एवं सभी परिजनों ने मां गायत्री महामंत्र के साथ पौधा में रक्षा सुत्र बांध कर ताउम्र पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया ।


शिवगंज धाम सेवा समिति के व्यवस्थापक कमलेश कुमार अधिवक्ता ने कहा कि पर्यावरण ही हमारा निस्वार्थ और सच्चा मित्र है जिस प्रकार हमें बहनों द्वारा रक्षा बंधन उपरान्त उनके जीवन की सुरक्षा का संकल्प लेते हैं उसी प्रकार आज की दौर में हम सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने की आवश्यकता है।


शिवमन्दिर पुजारी केशो देवी ने बताया कि हर बहन को एक वृक्ष भाई के नाम पर रक्षा सुत्र बांध कर उनके सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने एक रक्षा अपने देवतुल्य पति स्वर्गीय श्री सखी लाल दास के नाम पर पौधे पर रक्षा सूत्र बांधे।
मौके पर केशो देवी श्री राम प्रसाद, कमली देवी, ओमोला देवी शिवानंद बाबू, ज्योति कुमारी, वैष्णवी कुमारी आदि शिवपरिवार के परिजन उपस्थित रहे।

पेड़ पर रक्षा सूत्र बांध कर मनाया गया रक्षा बंधन का त्यौहार

× How can I help you?