Search
Close this search box.

बंगाल सरकार के खिलाफ अलग अलग संगठनों ने किया प्रदर्शन,चिकित्सक के हत्या आरोपी को फांसी देने की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

कोलकाता स्थित आर जी कर मेडिकल कॉलेज में पीजी की छात्रा की मौत के बाद देश भर में धरना प्रदर्शन जारी है।उसी क्रम में रविवार को सीमावर्ती किशनगंज जिले में अलग अलग संगठनों ने कैंडल मार्च,जुलूस निकाल कर बंगाल सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है।

मालुम हो की विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के दर्जनों सदस्यो द्वारा शहर के गांधी चौक में पीड़िता के हत्यारे को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। इधर शहर के कजला मनी से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दर्जनों महिलाओ द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया जो की गांधी चौक पहुंच कर समाप्त हुआ ।

जहा समूह की सरस्वती देवी ने पुरजोर तरीके से घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की ।वही वीर शिवाजी सेना संगठन के सुमित साहा की अगुआई में संगठन से जुड़े सदस्यो ने गांधी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी हाथो में वी वांट जस्टिस लिखी तख्तियां लिए हुए थे और बंगाल की ममता सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।वही जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में भी महिलाओ ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया है।

बंगाल सरकार के खिलाफ अलग अलग संगठनों ने किया प्रदर्शन,चिकित्सक के हत्या आरोपी को फांसी देने की मांग

× How can I help you?