Search
Close this search box.

डोंक नदी में डूबने से दो बच्चों की मृत्यु,करीब 24 घंटे बाद नदी से दूसरे बच्चे का शव हुआ बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

इलाके में पसरा मातम।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

किशनगंज /पोठिया/राजकुमार

पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अर्राबाड़ी थाना के रायपुर पंचायत के वार्ड 13 धुमनिया गांव के दो बच्चे शनिवार को नहाने के दौरान डूब गए थे। जिसमे एक बच्चे का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया था जबकि दूसरे बच्चें का शव रविवार को गाछ पाड़ा के निकट से बरामद किया गया।

मालुम हो की शनिवार दोपहर के समय मो हसन पिता मो आजाद उम्र 18 वर्ष एवं मो. साही पिता कमरुल उम्र 12 वर्ष दोनों धुमनिया निवासी अपने घर के बगल में स्थित डोंक नदी के तरफ मवेशी को लेकर गए थे, मवेसी को घास खाते छोड़ दोनों नदी में नहाने के लिए उतर गये, नहाने के क्रम में दोनों बच्चे गहरे पानी मे चले गए, नदी में गहरा पानी होने के कारण दोनों बच्चे नदी में डूब गए।

बच्चों की डूबने की खबर अगल बगल के लोगों को हुई, उसके बाद ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू किया, ग्रामीणों द्वारा खोजबीन करने पर मो हसन की लाश मिल गई लेकिन मो साही का कोई पता नहीं चल पाया, घटना की खबर एसडीआरएफ की टीम को हुई, खबर मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुच कर खोजबीन शुरू कर दिया था लेकिन बच्चा नहीं मिला जिसके बाद रविवार को पुनः तलाशी शुरू की गई जहा
आज कई किलोमीटर की दूरी पर गाछ पाड़ा के निकट से शव को बरामद किया गया। बच्चे का शव मिलने के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

डोंक नदी में डूबने से दो बच्चों की मृत्यु,करीब 24 घंटे बाद नदी से दूसरे बच्चे का शव हुआ बरामद

× How can I help you?