Search
Close this search box.

एसएसबी जवानों को बांधी राखी,जवानों ने बहनों को दिया सुरक्षा का भरोसा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

रक्षा बंधन के पवित्र त्योहार को लेकर जिले में उत्साह और उमंग का माहौल है ।सोमवार को देश भर में पवित्र रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा। वही रविवार को वीर शिवाजी सेना संगठन से जुड़ी बहनों ने देश की सीमाओं की हिफाजत करने वाले अपने जवानों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।
बहन-बेटियों को अपने बीच पाकर जवानों की खुशी की सीमा नहीं रही। उनके चेहरे के भाव यह बताने के लिए पर्याप्त थे कि कच्चे धागों का राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण ऐसा पक्का बंधन उन्होंने कभी नहीं देखा।

एसएसबी 12वी बटालियन के कमांडेंट  वरजीत सिंह ने वीर शिवाजी सेना के इस पहल की सरहाना करते हुए बताया की हम सब अपने परिवार से दूर देश की सुरक्षा मे लगे रहते है ऐसे मे देश मे रक्षाबंधन का त्यौहार शांतिपूर्ण मनाई जाये इसके लिए हम और सक्रिययता बढ़ा देते है लेकिन अपने घरों से राखी के लिए फ़ोन आते ही मन उदास सा होता है ।

लेकिन वीर शिवाजी सेना की बहनो ने आज यहाँ आकर हम सब को राखी बाँध अपने परिवार की दूरी को कम किया है और गौरव हो रहा है की हम जहा भी है समस्त भारत मे हमारी बहने हमारे जवानों का मनोबल बढ़ा रही है। इस मौके पर दौरान  डेप्युटी कमांडेंट चौबा अंगोंचा ,असिटेंट कमांडेंट  विनय मिश्रा,
बीएचएन दीपक दमई ,इंस्पेक्टर संजीव कुमार, एडीएम पंचुग भूटिया संगठन के अध्यक्ष सुमित साहा संगठन विस्तारक संतोष गुप्ता सह विस्तारक विनोद कुमार युवा सह संयोजक अदित्य कुमार सुमित मिश्रा खोगेस दास सोनाली रिया आरोही अलिसा मुनमुन अंकिता रूबी श्रुति सबिता तान्या, मून ,स्वाती सहित सैकड़ो महिला सदस्य उपस्थित थी

 

एसएसबी जवानों को बांधी राखी,जवानों ने बहनों को दिया सुरक्षा का भरोसा

× How can I help you?