किशनगंज/प्रतिनिधि
महिला चिकित्सक की कोलकाता में हुई दुष्कर्म और हत्या से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई, किशनगंज द्वारा शनिवार की शाम को कैण्डल मार्च निकालकर विरोध दर्ज किया गया.अभाविप कार्यकताओं द्वारा डे मार्केट से कैण्डल मार्च निकाला गया जो की हॉस्पिटल रोड होते हुए गांधी चौक पहुंच कर समाप्त हुआ।कैंडल मार्च मे कार्यकर्ताओ ने अपने हाथो मे स्लोगन लिखी तख्तियां लिए थे जिसमे लिखा हुआ था बंगाल की गलिया सुनी है, ममता दीदी खुनी है!”नहीं चलेगी नहीं चलेगी बंगाल मे तानाशाही नहीं चलेगी”।
गाँधी चौक मे सभा को संबोधित करते हुए परिषद के विभाग संयोजक अमित मंडल ने कहा की जिस तरह से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और एक वर्ग को हमेशा से अपने पार्टी के गुंडे कार्यकर्ता, नेताओं और बंगाल प्रशासन द्वारा परेशान और टारगेट किया जा रहा है ये देश के सामने एक चिंतनीय विषय है, अब समय आ गया है की बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए!वही जिला संयोजक दीपक चौहान ने कहा की बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, गृहमंत्री ममता बनर्जी, स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी है लेकिन बंगाल मे बहन बेटी सुरक्षित नहीं है बंगाल की मुख्यमंत्री मंत्री ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए ।कैण्डल मार्च मे विभाग संगठन मंत्री सूर्यनंद, अमित कौशिक साहिल साहा ,सोमू कुमार ,श्रीकांत कुमार ,विजय कुमार और सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।