कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के डेरामारी पंचायत के अपग्रेड हाईस्कूल धनपुरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।प्रधानाध्यापक कैसर आलम की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा दहेज उन्मूलन,स्वच्छता अभियान,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,कन्या उत्थान,गीत संगीत,फुजुल खर्ची समेत समाज के अन्य मुद्दों पर नाटक प्रस्तुत किया गया।
इस संदर्भ में वार्ड सदस्य मनोज शर्मा ने कहा कि
शिक्षा जीवन का अनमोल रत्न है। पढ़ाई-लिखाई के साथ शिक्षण संस्थानों में समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होना चाहिए।
इससे बच्चों में छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आता है।सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल संचालन में स्कूल के सभी शिक्षकों ने सराहनीय भूमिका निभाई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक कैसर आलम पैक्स अध्यक्ष नसरे आलम वार्ड सदस्य मनोज शर्मा, मुख्तार आलम शमीम अख्तर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद।