Search
Close this search box.

किशनगंज: तेज रफ्तार कार और बाइक में टक्कर,युवक गंभीर रूप से घायल 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

तेज रफ्तार कार और बाईक के बीच जोरदार टक्कर हो जाने से एक 16 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अर्राबाड़ी थाना क्षेत्र के कृषि कॉलेज के समीप की है ।जहा छत्तरगाछ के तरफ जा रही एक तेज रफ्तार बाईक और कृषि कॉलेज के तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई है। जहां टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनो वाहन के ही परखच्चे उड़ गए है। 

हादसे में बाईक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल की पहचान मजरुल हक के बेटे मुजम्मिल आलम (उम्र – 16 वर्ष) के रूप में हुई है। जो पोठिया के नन्हाकुड़ी के वॉर्ड संख्या 4 का रहनेवाला है

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगो ने घायल किशोर को आनन फानन में रेफरल अस्पताल छत्तरगाछ पहुंचाया। लेकिन किशोर की स्थिती को नाजुक देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है जहां परिजनों ने किशोर को सदर अस्पताल किशनगंज में एडमिट कराया है। किशोर की स्थिती नाजुक बताई जा रही है। 

 स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचे है। पुलिस ने घाटनाग्रस्त दोनो वाहनों को जब्त कर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है। कार चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया है जिसकी छानबीन की जा रही है।

किशनगंज: तेज रफ्तार कार और बाइक में टक्कर,युवक गंभीर रूप से घायल 

× How can I help you?