किशनगंज/प्रतिनिधि
विहिप कोषाध्यक्ष पर जानलेवा हमला मामले में सदर थाना में सन्नी आर्या व उनके गुर्गों के खिलाफ बीएनएस के विभिन्न सुसंगत धारा और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। सदर थाना कांड संख्या 308/24 के तहत जमीन कारोबारी सन्नी आर्य , अमित अग्रवाल, इम्तियाज,मो इम्तियाज , नंन्दु पासवान सहित अन्य तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई हैं और बहुत जल्द आरोपित व्यक्तियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही हैं। दरअसल मारपीट के दौरान आर्म्स लहराते हुए एक वायरल वीडियो सामने आया है ।
जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। विश्व हिंदू परिषद के कोषाध्यक्ष रोहित चौधरी के साथ जमीन कारोबारी सन्नी आर्य का जमीन के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था ।
इसी दौरान खगड़ा स्थित एडवोकेट के मुंशी के कार्यालय के सन्नी व उनके गुर्गों ने काल स्कॉर्पियो से उतारकर बंदूक लहराते हुए रोहित चौधरी पर हमला कर दिया था ।
जिससे रोहित चौधरी घायल हो गया ।वहीं स्थानीय लोगों की मदद से रोहित की जान बची थी। हालांकि घटना के बाद घायल रोहित को सदर अस्पताल में इलाज करवाया गया और सदर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया था ।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। सूत्रों की मानो तो पुलिसिया जांच में सन्नी आर्या के लेनदेन को लेकर और भी मामला सामने आने की उम्मीद है वहीं पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।