Search
Close this search box.

किशनगंज में वीर शिवाजी सेना के नेतृत्व में निकाला गया भव्य तिरंगा यात्रा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

मंगलवार को शहर के रूईधासा मैदान से वीर शिवाजी सेना के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाला गया। बता दे की आजादी की लड़ाई के दौरान शहीद हुए महानायको को याद करने के उद्देश्य से यह तिरंगा यात्रा निकाला गया है। यात्रा में एसएसबी किशनगंज, सरस्वती विद्या मंदिर, इंटर उच्च विद्यालय, खगड़ा मध्य विघालाय, स्काउट गाइड, एनसीसी सहित अन्य विधालय ने भाग लिया।

तिरंगा यात्रा को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर यह तिरंगा यात्रा शहीद सेनाओं के सम्मान में और उन्हें याद करने के उद्देश्य से यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है।

वहीं उन्होंने बताया की इससे युवाओं को सिख मिलेगी और युवा पीढ़ी जागरूक होंगे। वहीं वीर शिवाजी सेना के अध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया की आजादी के दौरान शहीद हुए महानायकों की याद में यह रैली निकाली गई है।

बता दें की तिरंगा यात्रा की शुरुआत शहर के रूईधासा मैदान से होते हुए डे मार्केट, गांधी चौक, धरमगंज चौक, कल्टेक्स चौक होते हुए तेरापंथ भवन में यात्रा की समापन होनी है। बता दे कार्यक्रम में अधिवक्ता शिशिर कुमार दास,मिक्की साहा ,संजय उपाध्याय,शेखर जालान,मधु शोम सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे ।

किशनगंज में वीर शिवाजी सेना के नेतृत्व में निकाला गया भव्य तिरंगा यात्रा

× How can I help you?