बहादुरगंज/किशनगंज
किशनगंज जिले में देह व्यापार के कई दलाल सक्रिय है जिनके द्वारा भोली भाली लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर पहले तो खुद यौन शोषण किया जाता है बाद में उन्हें देह व्यापार की दलदल में ढकेल दिया जाता है ।ताजा मामला बहादुरगंज थाना क्षेत्र का है। जहा बहादुरगंज थाना क्षेत्र निवासी एक 26 वर्षीय युवती के साथ कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के एक युवक ने प्रेम जाल में फांसकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया ।
उसके बाद उसे शादी का झांसा देकर भगा कर लुधियाना ले गया जहा जबरन उससे देह व्यापार करवाया जा रहा था ।पीड़िता ने बताया की कोचाधामन निवासी सोहेल मोबाइल पर चिकनी चुपड़ी बाते करते हुए प्रेम जाल में फांसकर उसे दिनांक 22/07/2024 को पीड़िता के घर से लेकर लुधियाना भाग गया।जहां लुधियाना पहुंचकर पीड़िता के साथ सोहैल नामक युवक ने बलात्कार की घटना को अंजाम देने लगा।
जहा से किसी तरह जान बचाकर लुधियाना से भागकर अपने घर पहुंची।पीड़िता के परिजन उसे जेडीयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के आवास पर मंगलवार को लेकर पहुंचे जहा उसने अपनी आपबीती सुनाई जो की दिल दहला देने वाला था ।
मुजाहिद आलम ने कहा की पीड़िता एक डायरी भी लेकर आई है जिसमे सोहेल के कई राज है ।उन्होंने कहा की पुलिस अगर मामले की तहकीकात करे तो बड़े रैकेट का खुलासा होगा। उन्होंने सोहेल को गिरफ्तार कर सख्त कारवाई की मांग की है । पीड़िता के द्वारा घटना की लिखित शिकायत बहादुरगंज थाना में दर्ज कराई गई है।
इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर से पूछने पर उन्होंने बताया कि पीड़िता के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।जिसके आधार पर पुलिस मामले की तहकिकात में जुट गई है।