Search
Close this search box.

बिहार के सभी जिलों में एक विधान सभा सीट पर लोजपा पार्टी लड़ेगी चुनाव :प्रदेश अध्यक्ष

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

लोक जनशक्ति पार्टी ने विधान सभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दिया है।उसी क्रम में सोमवार को शहर के खगड़ा में स्थित सम्राट अशोक भवन में पार्टी के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। स्व रामविलास पासवान के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ हुआ।सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद थे ।

प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा की आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर वो सभी जिलों का दौरा कर रहें हैं ।उसी क्रम में आज वो किशनगंज पहुंचे है ।उन्होंने कहां की 2025 के विधान सभा चुनाव में पार्टी बिहार के सभी जिलों की एक सीट पर चुनाव लडेगी ।इसी लिए सभी जिलों में जाकर विधान सभा सीट का अभी से चयन किया जा रहा है ।

वही उन्होंने कहा की राज्य में एनडीए गठबंधन 200 से अधिक सीट जीत कर फिर से सरकार बनाएगी ।वही जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने कहा की बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को लेकर हम सभी काम कर रहे है ताकि अधिक से अधिक लोगो को फायदा पहुंचाया जा सके। इस मौके पर कुंदन सिंह, सुबीर कुमार,
दीपक साहा,बाबुल कुलकर्णी ,डेविड गोस्वामी,रीता देवी ,सरस्वती देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

बिहार के सभी जिलों में एक विधान सभा सीट पर लोजपा पार्टी लड़ेगी चुनाव :प्रदेश अध्यक्ष

× How can I help you?