Search
Close this search box.

गायत्री परिवार के द्वारा सामुहिक गर्भोत्सव संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शान्तिकुंज हरिद्वार द्वारा कई दशको से संचालित युग निर्माणकारी योजना के तहत गायत्री परिवार जिला ट्रस्ट किशनगंज के निर्देशन मे गायत्री परिवार के आन्दोलन प्रभारी मनोज कुमार सिन्हा ने कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर  रविवार को बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत गुआबारी पंचायत के आमबाड़ी ग्राम मे सामुहिक गर्भोत्सव संस्कार का कार्यक्रम आयोजन किया।

कार्यक्रम का संचालन आओ गढ़े संस्कारवान पिढ़ी कार्यक्रम के जिला प्रभारी बहन कमला पंडित एवं महिला जिला प्रभारी बहन भारती ठाकुर ने किया। बहन कमला ने कहा संस्कारो के माध्यम से ही मनुष्य श्रेष्ठ बनता है।

मां के गर्भ मे ही बच्चे का अधिकांश मानसिक विकास हो जाता है हजारो बर्ष पहले भारतीय ऋषियों ने ये बाते कही है तथा बर्तमान में विज्ञान भी इस बात की पुष्टि कर चुकी हैं!

वही बहन भारती ठाकुर ने बताया किसी गर्भिणी का गर्भ संस्कार यदि सही समय‌ पर हो और गर्भिणी स्त्री अपना आहार, विहार, आचरण व्यवहार एवं दिनचर्या बेहतर कर ले एवं परिवार का वातावरण सही हो तो निश्चित ही जन्म लेने वाला बच्चा श्रेष्ठ पैदा होगा 

मनोज कुमार ने कहा आज जिले भर मे गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओ ने जिला ट्रस्ट किशनगंज के बेहतर सहयोग से रचनात्मक कार्यों की लहर पैदा कर दी है आज का यह पुनीत कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के श्रम एवं निष्ठा के कारण ही हो पाया।

कार्यक्रम मे कुल आठ गर्भिणी बहनो का संस्कार कराया गया कार्यक्रम मे आन्दोलन प्रभारी मनोज कुमार सिन्हा, केदार नाथ, देवेन्द्र प्रसाद, नागेन्द्र गिरि, शारदा देवी, पिंकी रानी, मनीषा कुमारी,व्युटी कुमारी एवं गर्भिणी बहनो के साथ आए अभिभावको सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।

गायत्री परिवार के द्वारा सामुहिक गर्भोत्सव संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन

× How can I help you?