सीमा क्षेत्र की गतिविधियों पर है पैनी नजर :एसपी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

स्वतंत्रता दिवस और बांग्लादेश में जारी तनाव को लेकर अलर्ट मोड पर किशनगंज पुलिस

संदिग्धों पर रखी जा रही है निगरानी

किशनगंज/राजेश दुबे

स्वतंत्रता दिवस और बांग्लादेश में जारी हिंसा की स्थिति को देखते हुए सीमावर्ती किशनगंज जिले में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। एसपी सागर कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया की आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले के तमाम होटल,बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिया गया है ।

साथ ही संदिग्ध लोगो पर निगरानी रखी जा रही है ।गौरतलब हो की बीते एक पखवाड़े से बांग्लादेश में हिंसा जारी है जिसे लेकर तमाम सीमावर्ती थानों को अलर्ट किया गया है ।एसपी श्री कुमार ने बताया की सीमा पर जो गतिविधि चल रही है उसपर किशनगंज पुलिस की पैनी नजर है ।

उन्होंने कहा की सीमा सुरक्षा बल और निकटवर्ती इस्लामपुर पुलिस के साथ निरंतर संपर्क में है ।उन्होंने कहा की बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ द्वारा अतरिक्त जवानों की तैनाती की गई है साथ ही किशनगंज पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है ।वही उन्होंने जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई दी है।

सीमा क्षेत्र की गतिविधियों पर है पैनी नजर :एसपी

error: Content is protected !!