बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
एलआरपी चौक के समीप बालू लदी एक ओवरलोड डंपर को खनन विभाग की टीम ने जब्त कर बहादुरगंज थाना के सुपुर्द किया है।जिसके बाद पुलिस अग्रतर कार्यवाही में जुट गई है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र बंगाल के रास्ते जहां बालू,गिट्टी एवम बेडमिसाली लदी ओवरलोड ट्रक एवम डम्फर का परिचालन जहां हो रहा है।
वहीं दूसरी ओर जिला पदाधिकारी किशनगंज तुषार सिंगला एवम पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार झा के निर्देश पर इन ओवरलोड ट्रक व डंफर की रोकथाम हेतु लगातार खनन, परिवहन, पुलिस व अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही भी की जा रही है।
इसी क्रम में ठाकुरगंज के रास्ते एलआरपी चौक के समीप से गुजर रही बालू लदी एक ओवरलोड डंपर को खनन विभाग की टीम ने जब्त कर बहादुरगंज थाना के सुपुर्द किया है।जहां पुलिस विभाग के द्वारा जब्त डंपर का वजन कराकर उसके कागजात को खनन विभाग एवम परिवहन विभाग के कार्यालय भेजा गया है ताकि जब्त वाहन से सरकारी नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जुर्माना की राशी वसूली जा सके।