Search
Close this search box.

किशनगंज के गलगलिया में उत्पाद विभाग ने 810 लीटर बियर के साथ दो लोगो को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /गलगलिया

गलगलिया मद्य निषेध चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक बियर जब्त करने में सफलता हासिल किया है। मालुम हो की सिलीगुड़ी के रास्ते ट्रक में लोड कर बियर लाया जा रहा था। चेक पोस्ट पर मौजूद प्रभारी शंभु कुमार के नेतृत्व में जब वाहन को जांच के लिए रोका गया और उसकी जांच की गई तो ट्रक से अलग अलग ब्रांड के कुल 810 लीटर बीयर बरामद किए गए। जिसके बाद वाहन चालक सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया ।

गिरफ्तार चालक की पहचान बिहारी बाबू उम्र 21पिता उपेंद्र राय सकिन अग्रकबे बदला चकमैसी जिला समस्तीपुर एवं प्रभु नाथ राय उम्र 25 पिता सोनेलाल राय सकिन नामापुर खेड़ी थाना चकमैसी जिला समस्तीपुर के रूप में हुई है।गिरफ्तार तस्करो के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उत्पाद विभाग अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।
इस कारवाई में गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट प्रभारी शंभू कुमार व अमर प्रसाद खरवार सहित अन्य लोग शामिल थे।

किशनगंज के गलगलिया में उत्पाद विभाग ने 810 लीटर बियर के साथ दो लोगो को किया गिरफ्तार

× How can I help you?