कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम
स्वच्छता ही स्वतंत्रता की पहचान कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड मुख्यालय कोचाधामन से की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड स्वच्छता पदाधिकारी श्रीराम पासवान के द्वारा किया गया।
इसे लेकर आठ से 15 अगस्त तक विशेष कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में जन जागरूकता फैलाना है। इस दिशा में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता के निर्देश के आलोक में कार्यक्रम का रूपरेखा तैयार किया गया। इसके पश्चात ग्राम पंचायत कोचाधामन के मनरेगा भवन में स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मियों एवं पंचायत स्तरीय कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में स्वच्छता ही स्वतंत्रता की पहचान को लेकर रूपरेखा तैयार किया गया।
इस अवसर पर बीडीओ श्रीराम पासवान ने कहा कि आजादी के 78 वें वर्षगांठ पर गांव मोहल्ले को गंदगी से मुक्ति और स्वच्छ एवं समृद्ध गांव बनाने का लक्ष्य है। इसलिए सभी पंचायतों में आठ से 15 अगस्त तक स्वच्छता ही स्वतंत्रता की पहचान कार्यकम चलेगा। इस कार्यक्रम के तहत गांव मोहल्ले के सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई,ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन एवं जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।
बीडीओ श्रीराम पासवान ने पंचायत निकाय के जनप्रतिनिधि,समाज के प्रबुद्ध लोग एवं मीडिया के लोगों से भी इस दिशा में अपेक्षित सहयोग करने की अपील किया। इस मौके पर पीओ मुश्तफा जमाल अंसारी लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक राम प्यारे
विभिन्न पंचायतों के मुखिया,पंचायत सचिव, पंचायत समिति सदस्य,लेखपाल,तकनीकी सहायक, स्वच्छता कर्मी,कार्यपालक सहायक इत्यादि मौजूद थे।