Search
Close this search box.

किशनगंज:विश्व स्तनपान सप्ताह के मौके पर निकाली गई जागरूकता रैली

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम

विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर मुखिया शाहबाज आलम के नेतृत्व में डेरामारी में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली डेरीमारी हाट से निकल कर कई गांव टोले का भ्रमण किया। जागरूकता रैली में इस रैली त्रिस्तरीय पंचायत निकाय के जनप्रतिनिधि,आशा कार्यकर्ता एवं माताऐं शामिल हुए और लोगों को स्तनपान को लेकर जागरूक किया।

इस अवसर पर पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम ने कहा कि बच्चों को जन्म से 6 माह तक मां का स्तनपान कराना अति आवश्यक है।यह बच्चों के स्वास्थ्य और संतुलित विकास के लिए जरूरी है।


इस दौरान एएनएम अंजू राय,बंधन ग्रुप के फाइनेंशियल ट्रस्ट के कार्यकर्ता,राजस्व कर्मचारी मुहम्मद इस्लामुद्दीन, स्वराज्य विकास संघ के प्रियंका कुमारी वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मौलवी तौहीद आलम,मेजर बाबू,चंदन शर्मा,छटटू कामत,रुकसेद आलम,सोएब आलम,सफीना इत्यादि मौजूद थे।

किशनगंज:विश्व स्तनपान सप्ताह के मौके पर निकाली गई जागरूकता रैली

× How can I help you?