किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज पोस्ट ऑफिस स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में बीते कई दिनों से यू पी एस खराब होने से आवेदको का पासपोर्ट नहीं बन पा रहा है। जिसके बाद बुधवार को ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया और कारवाई की मांग की गई ।आवेदको ने बताया की दूर दराज से वो सभी पास पोर्ट सेवा केंद्र पहुंचते है लेकिन यहां मशीन खराब रहने की वजह से वापस लौटना पड़ता है।
ग्राहकों ने बताया की आवेदन के उपरांत दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए तीन बार समय मिलता है और दो बार घूम के जा चुके है। एक आवेदक ने बताया की तीन दिन घूम चुके हैं और मुझे दुबई जाना बहुत जरूरी है लेकिन यहां के अधिकारी कोई काम नही करना चाहते ।
आवेदको ने कहा की अगर वेरिफिकेशन नही होता तो उनका रूपया बर्बाद हो जाएगा हमारी मांग है की वेरिफिकेशन की तारीख को बदलवाया जाए ।इस दौरान आवेदको ने जमकर हंगामा किया ।वही पास पोर्ट सेवा केंद्र में मौजूद अधिकारी ने कहा की यू पी एस खराब होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है और उनके द्वारा विभाग के वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया है।