किशनगंज /दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा
प्रखंड क्षेत्र में रुक रुक हो रही बारिश से पत्थरघट्ठी पंचायत स्थित कनकई नदी पर बना पुल का एप्रोच पथ कट गया। जिससे पुल से होकर आवागमन बाधित हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक लगातार हो रही रुक रुक के बारिश के कारण कनकई नदी का जलस्तर में इजाफा हुआ है जिसके बाद मंगलवार को गुवाबारी होकर बहने वाली कनकई नदी में बना पुल का एप्रोच पथ कट गया है ।
जिसके बाद गुवाबारी, दोदरा,कमरखोद, ग्वालटोली, बालुबारी आदि गांव के हजारों के आबादी का आवागमन बाधित हो गया है। वहीं पुल के एप्रोच पथ कटने के बाद एक बड़ी आबादी प्रभावित हुआ है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
लोगों ने चिंता जाहिर करते हुए यह बताया कि जल्द से जल्द यदि इस एप्रोच को मरम्मत नहीं किया गया तो यह कटाव और भी तेज होकर रोड भी क्षतिग्रस्त कर सकता है।वही अप्रोच ध्वस्त होने की सूचना के बाद जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया । उक्त के आलोक में अप्रोच पथ पर मरम्मती कार्य प्रारंभ हो चुका है ।