किशनगंज में यात्री बस मे लगी आग, दर्जनों यात्री थे सवार,लाखो का सामान जलकर राख, बाल बाल बचे यात्री

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज शहर में एक यात्री बस में अचानक आग लग गई ।जिसके बाद देखते ही देखते पूरा बस जलकर राख हो गया। बता दे कि समीर ट्रैवल बस सिलीगुड़ी से पूर्णिया जा रही थी जिसमे तीन दर्जन से अधिक यात्री सवार थे ।

बस में बैठे यात्री किसी तरह बस से कूद कर अपनी जान बचाने में सफल हुए। घटना सदर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्य पथ 27 खगड़ा के निकट की है ।आग लगने की सूचना के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई ।यात्रियों ने बताया की अचानक बस में धुआं निकलता हुआ देखा गया और देखते ही देखते आग ने पूरे बस को अपनी चपेट में ले लिया ।

आग लगने के बाद चालक , कंडक्टर सहित अन्य सदस्य बस को छोड़ कर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगो द्वारा टाउन थाना पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद थाना अध्यक्ष संदीप कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया ।इस दौरान राष्ट्रीय उच्य पथ पर यातायात रुक गया ।यात्रियों ने बताया की उनका सारा सामान जलकर राख हो गया ।

किशनगंज में यात्री बस मे लगी आग, दर्जनों यात्री थे सवार,लाखो का सामान जलकर राख, बाल बाल बचे यात्री

error: Content is protected !!