Search
Close this search box.

किशनगंज में तालाब में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूबे,तलाश जारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /ठाकुरगंज/प्रतिनिधि

तालाब में नहाने के दौरान तीन बच्चो के डूबने का मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। घटना कुर्लीकोट थानाक्षेत्र स्थित पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल के ईट भट्टा के समीप की है ।बताया जाता है की रविवार दोपहर को बच्चे तालाब में नहाने गए थे लेकिन पानी अधिक रहने की वजह से बच्चे डूब गए ।

घटना की जानकारी मिलते है मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और ग्रामीणों द्वारा खोजबीन शुरू किया गया। बच्चे नया बस्ती गॉव निवासी दीनू व हाकिम का बताया जा रहा है। वही डूबने वालो में से कोई तीन तो कोई दो बता रहे है जिसकी पुष्टि अधिकारिक तौर पर नही हो पाई है।

घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी एव क़ुर्लिकोट थानाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार घटनास्थल पर कैम्प किए हुए हैं। समाचार प्रेषण तक तालाब से बच्चों को नही निकाला जा सका है।जिसकी तलाश में स्थानीय लोग लगे हुए हैं।

अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी ने बताया कि एसडीआरएफ के साथ एसएसबी 19 वी बटालियन के विशेष राहत दल को बुलाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डूबने वाले बच्चे सात से नौ साल उम्र के बताए गए है । इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय गोताखोर के द्वारा तलाशी जारी है ।

किशनगंज में तालाब में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूबे,तलाश जारी

× How can I help you?