Search
Close this search box.

अवैध तरीके से कलवर्ट को जाम करने से 30 एकड़ जमीन सहित आधा गाँव हुआ जलमग्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शिकायत मिलने पर प्रमुख प्रतिनिधि ने दौरा कर लिया जायज़ा

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ में अवैध तरीके से कलवर्ट को जाम किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।

मालूम हो कि प्रखंड के चिल्हनिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 05 में कई साल पहले बनी मुख्यमंत्री सड़क में सैदुल के घर के निकट जल निकासी हेतु कलवर्ट बनाया गया था।

जहाँ से बारिश का पानी निकासी होता था, लेकिन पिछले साल बारिश के बाद उसे जाम कर दिया गया। ग्रामीणों के मुताबिक  स्थानीय निवासी कृष्ण कुमार मंडल और कमल कुमार मंडल दोनो पिता जिनलाल मंडल द्वारा अवैध तरीके से जबरन कलवर्ट के मुँह में मिट्टी डाल कर बंद करा दिया गया है ।

जिससे जल निकासी कि समस्या उत्पन्न हो गई है और पानी नही निकलने की वजह से 30 एकड़ के करीब उपजाऊ जमीन तालाब का रूप ले लिया और आधा गाँव इससे प्रभावित हो गया है।

शिकायत मिलने पर प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम ने मौके पर पहुंच कर जायज़ा लिया और उनलोगों को मिट्टी हटाने के लिए कहा गया ऐसा ना करने पर शुक्रवार को अंचल अधिकारी और पुलिस प्रशासन कि मदद से उसको हटाया जायगा और ऐसे लोगों पर नियम अनुसार कार्यवाही भी करवाने की बात बताया कही गई है। ज्ञात हो कि इसको लेकर गाँव वासी पहले भी अंचल अधिकारी को आवेदन दे चुके हैं।

अवैध तरीके से कलवर्ट को जाम करने से 30 एकड़ जमीन सहित आधा गाँव हुआ जलमग्न

× How can I help you?