किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला प्रशासन के द्वारा गौशाला के जमीन की जांच हेतु पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है ।गठित टीम के द्वारा जांच शुरू कर दिया गया है। वही रविवार को नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के द्वारा पत्रकार वार्ता कर गौशाला कमेटी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए है ।
उन्होंने कहा कि गौशाला कमेटी के द्वारा सैकड़ों एकड़ जमीन को नियमों की धज्जी उड़ाते हुए चाय बागान को लीज पर दे दिया गया ।उन्होंने कहा कि गौशाला बायलॉज के मुताबिक कही भी यह नियम नहीं है कि चाय बागान या दुकान गोदाम बनाने के लिए जमीन को लीज पर दिया जाए ।
उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि जांच के बाद कारवाई तो होगी ही साथ ही पद से भी लोग मुक्त किए जाएंगे।इस मौके पर प्रदीप ठाकुर,संजय पासवान,शमशेर अहमद उर्फ दारा सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
Post Views: 75