किशनगंज /प्रतिनिधि
सदर थाना क्षेत्र के खगड़ा पासवान टोला स्थित काली मंदिर में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।चोरी की घटना के बाद स्थानीय मुहल्ले वासियों में आक्रोश व्याप्त है और चोरों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग मुहल्ले वासी कर रहे है ।स्थानीय महिलाओं ने बताया कि मुहल्ले में अवैध तरीके से नशे का कारोबार हो रहा है और शाम होते ही नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है और उन्हीं नशेड़ियों के द्वारा मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है ।
एक महिला ने बताया की मंदिर से नथिया,मांग टिका सहित अन्य सामान चोर चुरा कर ले गए है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील तिवारी भी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और कहा कि यह स्मैकियों की करतूत है और ऐसे लोगो पर सख्त कारवाई की जानी चाहिए ।
इधर दर्जनों की संख्या में महिलाएं एसडीपीओ कार्यालय पहुंची और एसडीपीओ गौतम कुमार से मिलकर कारवाई की मांग सभी के द्वारा की गई । एसडीपीओ गौतम कुमार ने सभी मुहल्ले वासियों को जल्द कारवाई का भरोसा दिया और नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चलाने की बात उनके द्वारा कही गई।