किशनगंज /प्रतिनिधि
युवा लोजपा रामविलास के दर्जनों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को खगड़ा हलीम चौक के निकट बैठक कर सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी है ।दरअसल नेता और कार्यकर्ता नए युवा जिला अध्यक्ष के मनोनयन से नाराज है ।नेताओ ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि पार्टी नेतृत्व ने ऐसे व्यक्ति को जिला अध्यक्ष बना दिया है जो पार्टी के किसी बैठक में शामिल नहीं होते और उनके मनोनयन से पार्टी कमजोर होगा ।
युवा जिला उपाध्यक्ष बसंत पोद्दार ने कहा कि बिना सोचे समझे यह फैसला लिया गया है और हमारी मांग है कि डेविड गोस्वामी को जिला अध्यक्ष बनाया जाए। वही नगर अध्यक्ष राम कुमार राय ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा पार्टी को कमजोर करने की साजिश की जा रही है जबकि बहुत जल्द विधान सभा का चुनाव होने वाला है ।
इस दौरान नेताओ और कार्यकर्ताओं ने लोजपा राम विलास पार्टी के जिला अध्यक्ष के खिलाफ जहां जमकर नारेबाजी की वही राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के समर्थन में नारा लगाया ।इस मौके पर हर्ष कुमार, अमानत कुमार पासवान, देव कुमार , अरविंद कुमार, विनायक केसरी, मिट्ठू कुमार, विशाल बोसाक, निखिल, मंजू देवी , नीतू देवी, मीना देवी, शकुंतला देवी, गोमती देवी सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे ।