किशनगंज /प्रतिनिधि
नकली सोना दिखा कर ठगी करने वाले बड़े गिरोह का किशनगंज में खुलासा हुआ है ।मालूम हो कि किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के पश्चिम पल्ली में स्थानीय दुकानदारों ने तीन शातिर ठगो को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है ।गिरफ्तार ठगो में एक महिला और दो पुरुष शामिल है ।दरअसल तीनो शातिर ठग पश्चिम पल्ली स्थित एक कपड़ा दुकान में सोने का जेवर बेचने पहुंचे थे ।लेकिन दुकानदार राजा मलिक को इन पर शक हो गया जिसके बाद दुकानदार ने पुलिस को बुला कर तीनो को उनके हवाले कर दिया ।
गिरफ्तार ठगो की पहचान गंगा ,रंधावा,संजय निवासी मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। दुकानदार ने बताया कि तीनों लोग दस दिन पूर्व उनके पास आए थे ,दुकान में पहुंचने के बाद पहले ठगो ने कुछ कपड़ा खरीदा उसके बाद दुकानदार को झांसे में लेने के लिए सीने का टुकड़ा ठगो के द्वारा दिखाया गया की उनके पास भारी मात्रा में सोना है और वो बेचना चाहते है ।दरअसल जिस सोने को दिखाया गया था वो तो असली था लेकिन आज जो सोना लेकर ये लोग दुकान में पहुंचे वो नकली था जिसे दुकान मालिक ने पहचान लिया।
ठगो ने दुकानदार से दस लाख रूपये में लगभग चार किलोग्राम सोने का दाम तय किया था । दुकानदार राजा मलिक ने
होशियारी का परिचय देते हुए ठगो को बुलाया जिसके बाद आज पांच लोग सोने का जेवर लेकर पहुंचे थे ।दुकानदार ने देखते ही नकली जेवर को पहचान लिया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी ।हालाकि दो लोग मौका देख कर फरार हो गए ।सूत्रों की माने तो इससे पूर्व भी इन लोगो ने शहर में कई लोगो को चुना लगाया है ।
लेकिन आज इनकी किस्मत खराब थी और पुलिस के हत्थे चढ़ गए।ठगो ने कहा कि वो लोग पहले असली सोना का टुकड़ा दिखा कर लोगो को झांसे में लेते है उसके बाद जब कोई व्यक्ति झांसे में आ जाता है तो उसे नकली सोना थमा कर रफू चक्कर हो जाते है ।दुकानदार राजा ने कहा कि आज कल सोशल मीडिया का जमाना है और इस तरह की खबरें मिलती रहती है ।उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो पर सख्त कारवाई की जानी चाहिए ।
जबकि स्थानीय दुकानदार फरहत आलम ने कहा कि अपने बुजुर्गों से इस तरह की कहानी सुनते थे लेकिन आज हकीकत में देख भी लिया।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय को देखते हुए सभी को जागरूक होने की जरूरत है । मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया है और थाना ले गई है । सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और विधि सम्मत कारवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि पूछताछ में जिस तरह का मामला सामने आ रहा है उससे प्रतीत होता है कि ये लोग काफी दिनों से लोगो को चुना लगा रहे है ।