किशनगंज /प्रतिनिधि
उत्तर दिनाजपुर जिले के सैकड़ो टीएमसी कार्यकर्ता शनिवार को किशनगंज स्टेशन से शताब्दी एक्सप्रेस के जरिए कोलकाता रवाना हुए। इस दौरान टीएमसी नेताओं ने स्टेशन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में जम कर नारेबाजी की ।गौरतलब हो कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाती हैं ।
गौरतलब हो कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में 21 जुलाई 1993 को कोलकाता में फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ था।इस दौरान पुलिस की फायरिंग भी हुई थी। फायरिंग में 13 कार्यकर्ता मारे गए थे।
उन्हीं कार्यकर्ताओं की याद में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाती हैं. ममता बनर्जी उस समय कांग्रेस की नेता थीं और प्रदेश की सत्ता पर सीपीएम का शासन था.इस मौके पर टीएमसी नेता गुलाम रसूल ने कहा कि उत्तर दिनाजपुर जिले से हजारों कार्यकर्ता अलग अलग ट्रेन के माध्यम से कोलकाता पहुंचेंगे ।उन्होंने कहा कि हम सभी में रैली को लेकर काफी उत्साह है ।