अररिया:भंगी पंचायत में सड़क निर्माण की राशि गबन मामले में हुआ नया खुलासा,आनन फानन में जांच रिपोर्ट से पहले बैंक खाते में रुपया हुआ जमा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

अररिया जिले के नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के भंगी पंचायत स्थित वार्ड संख्या 1 में पीसीसी सड़क निर्माण की राशि गबन किए जाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। मालूम हो कि न्यूज लेमनचूस ने बीते 4 जुलाई 2024 को गबन के मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद गबन की जांच हेतु जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने गबन की जांच को लेकर टीम का गठन किया था ।जिसने अपना रिपोर्ट सौंप दिया है।

लेकिन यहां सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ है कि जांच रिपोर्ट 15 जुलाई को सौंपी गई लेकिन उससे पहले ही 8 जुलाई को 2 लाख 97 हजार 890 रूपया पंचम वित्त आयोग के खाते में जमा करवा दिया गया । गौरतलब हो कि पूरा मामला 2019 – 2020 का है जहां भंगी पंचायत में सड़क निर्माण हेतु 4 लाख 57 हजार 500 रुपए की निकासी की गई थी ।

लेकिन सड़क का निर्माण सिर्फ कागज पर ही कर लिया गया और ग्रामीणों का पीसीसी सड़क का सपना धरा का धरा ही रह गया । प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा सौंपे गए जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि संबंधित तत्कालीन सहायक के द्वारा 5/9/2021 को 1 लाख 59 हजार 610 रुपए का मापी पुस्तक किया हुआ पाया गया है ।

जबकि निकासी 4 लाख 57 हजार 500 रुपए की गई है।नाम नहीं छापने के शर्त पर ग्रामीणों ने कहा कि जिस तरह से रूपये का बंदर बांट हुआ है उसके बाद राशि की वसूली नहीं बल्कि दोषियों के ऊपर FIR दर्ज कर कारवाई भी किया जाना चाहिए ।पूर्व मुखिया ने कहा कि उन्होंने कोई रुपया जमा नहीं किया है तो सवाल उठता है कि आखिर रुपया किसने जमा किया।

देखने वाली बात होगी कि विभाग इस पूरे मामले पर अब आगे क्या कारवाई करती है ।

अररिया:भंगी पंचायत में सड़क निर्माण की राशि गबन मामले में हुआ नया खुलासा,आनन फानन में जांच रिपोर्ट से पहले बैंक खाते में रुपया हुआ जमा

error: Content is protected !!