पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार
रिपोर्ट :अरुण कुमार
अररिया में भू माफियाओं का मनोबल पूरी तरह बढ़ चुका है।ताजा मामला फारबिसगंज थाना क्षेत्र के परवाहा स्कूल टोला वार्ड संख्या 13 की है जहा सालों से जोत आबाद कर रहे बंदोबस्त जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की गई साथ ही बंदोबस्त धारियों के साथ मारपीट भी किया गया।
पीड़ित राजेश ऋषिदेव ने बताया कि खाता-880 खेसरा-4437 रकवा-60 डी0 और खाता-124, खेसरा-4437 रकवा-61 डी० कुल 1 21 एकड़ जमीन जो मेरे दादा एवं मेरे पिता के समय से ही करीब 45 वर्षों पूर्व से दखलकब्जा कर शांतिपूर्वक खेती बाडी करते आ रहे है लेकिन एक महीना पूर्व दादा परमानन्द ऋषिदेव के देहांत हो जाने के पश्चात् गाँव के ही भू-माफियाओं के द्वारा
जबरन जमीन की कोशिश की जा रही है।
उसी क्रम में पुनियानन्द मंडल, विवेक मंडल, गौरव मंडल , रजत मंडल , सुनिल मंडल, निर्मल मंडल निवासी परवाहा, वार्ड नं0-12 के साथ साथ दिलीप मंडल , विसुन मंडल , विनोद मंडल पिता स्व० सोखीलाल मंडल तीनों परवाहा वार्ड नं0-08 सभी लोग 15 – 20 की संख्या में अज्ञात अपराधियों के साथ पहुंचे और उनकी जमीन पर जोत आबाद करने की कोशिश की साथ ही गाली गलौज और मारपीट किया गया। पीड़ित ने कहा कि उनकी जान को खतरा है और कभी भी ये लोग कुछ करवा सकते है।पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर कारवाई की मांग की है ।वही आवेदन मिलने के बाद पुलिस अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है ।