किशनगंज /प्रतिनिधि
चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 15904 के यात्रियों को लेकर शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे किशनगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर जैसे ही ट्रेन पहुंची अपने परिजनों से मिलने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी ।गौरतलब हो कि ट्रेन संख्या 15904 गुरुवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा में झिलाही स्टेशन के निकट दुर्घटना का शिकार हो गई थी। उक्त ट्रेन में किशनगंज के सैकड़ो यात्री यात्रा कर रहे थे ।
जिन्हे शुक्रवार को क्लोन एक्सप्रेस ले कर पहुंची जहा स्टेशन पर रेलवे विभाग के द्वारा चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई थी ।मालूम हो की इस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हुई है और दो दर्जन से अधिक लोग घायल है ।हालाकि राहत की बात यह रही कि किशनगंज के एक भी यात्री घायल नहीं हुए थे ।स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों की आंखों में खुशी के आशु देखे गए ।यात्रियों ने बताया कि अल्लाह और भगवान का शुक्र है कि वो सकुशल अपने घर पहुंच गए है ।
किशनगंज स्टेशन पर यात्रियों को उतार कर क्लोन एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के लिए रवाना हुई ।इस दौरान कुछ यात्रियों ने मेडिकल सुविधा का लाभ भी लिया।