Search
Close this search box.

गौशाला में मवेशियों की स्थिति दयनीय, कारवाई की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शहर के भूतनाथ मंदिर परिसर के निकट स्थित ध्यान फाउंडेशन द्वारा संचालित गौशाला में आए दिन मवेशियों की मौत से गौशाला संचालक पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है ।मालूम हो कि उक्त गौशाला में सैकड़ों की संख्या में मवेशी मौजूद है लेकिन गौशाला में न तो साफ सफाई की कोई व्यवस्था है और न ही मवेशियों के रखने हेतु सही से शेड बनाया गया है।

भीषण गर्मी और बरसात में मवेशियों की आए दिन मौत हो रही है लेकिन इस और गौशाला संचालक का कोई ध्यान नहीं है ।स्थानीय लोगो का कहना है कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण हर दिन मवेशियों की मौत हो रही है और गौशाला को कब्रगाह बना दिया गया है ।बताते चले कि पास में ही भूतनाथ गौशाल मंदिर है जहां हर साल सावन के महीने में लाखो लोग पूजा करने पहुंचते है ।लेकिन उसके बावजूद गौशाला में कई मवेशी मौत के बाद ही जहां तहां पड़े हुए दिखे जिससे निकलने वाले दुर्गंध के कारण आस पास लोगो का ठहरना मुश्किल हो गया है ।

अधिवक्ता प्रदीप ठाकुर ने कहा कि कुव्यवस्था के कारण मवेशी असमय काल के गाल में समा रहे है और शिकायत के बावजूद प्रबंधकों के द्वारा कोई सुधार नहीं किया गया ।जबकि वार्ड पार्षद प्रतिनिधि फिरोज आलम ने कहा कि ऐसे संचालक पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कारवाई की जानी चाहिए ।वही मौके पर मौजूद चेयरमैन इंद्रदेव पासवान ने कहा कि मरे हुए मवेशियों के बीच में दूसरे मवेशियों को रखा गया है ।

उन्होंने कहा कि एसडीएम को सूचना दी गई थी जिसके बाद उन्होंने निरीक्षण किया है ।चेयरमैन ने कहा कि सारे नियमों को ताक पर रख दिया गया है और ऐसे लोगो पर सख्त कारवाई होनी चाहिए।इस मौके पर संजय पासवान,बबलू साहा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

गौशाला में मवेशियों की स्थिति दयनीय, कारवाई की मांग

× How can I help you?