किशनगंज/प्रतिनिधि
ऑल्टो कार से 164 लीटर शराब किया गया जब्त।उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की रात सदर थाना क्षेत्र के चकला के पास से एक ऑल्टो से 164 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है।
कार का चालक उत्पाद टीम को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।उत्पाद विभाग की टीम ऑल्टो कार का पीछा कर रही थी।कार सवार टीम को देखते ही कार छोड़कर फरार हो गया।जब्त शराब बंगाल से लाया जा रहा था।जिसे अररिया की ओर ले जाया जा रहा था।
Post Views: 365