किशनगंज:नदी में डूबने से महिला की मौत,परिजनों में पसरा मातम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें




किशनगंज /प्रतिनिधि


महानंदा नदी में डूबने से एक महिला की मौत हो गई।घटना चकला पंचायत के वार्ड नंबर 4 की है।मृतक महिला की पहचान
45 वर्षीय नाजरा खातून पति नजामुद्दीन के रूप में हुई है। मृतिका नाजरा खातून सुबह में गांव के करीब महानंदा किनारे बकरी चराने जा रही थी । वही बकरी चराने के दौरान नदी के किनारे महिला का पैर फिसल गया ।

इसके बाद महिला नदी में डूबने लगी जहा घटनास्थल पर मौजूद बच्चियों के द्वारा शोर मचाया गया लेकिन तब तक महिला पानी में डूब चुकी थी वहीं स्थानीय गोताखोरों के द्वारा महिला को खोजबीन किया गया लेकिन महिला शव नहीं मिला पाया। स्थानीय लोगों के द्वारा नजदीकी पुलिस और एसडीआरएफ टीम को सूचना दिया गया । जहां एसडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोर के द्वारा महिला की खोजबीन की गई जिसके बाद महिला का शव बरामद किया गया ।


घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया उसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

किशनगंज:नदी में डूबने से महिला की मौत,परिजनों में पसरा मातम

error: Content is protected !!