नहाने के दौरान डूबी नाबालिग बच्ची का 24 घंटे बाद हुआ शव बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

परिजनों में मचा कोहराम

किशनगंज/पोठिया/राजकुमार

नहाने के क्रम में बूढ़ी चना नदी में डूबी 12 वर्षीय बच्ची
का शव 24 घंटे बाद एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से नदी से बरामद किया गया।मालूम हो की पोठिया प्रखंड के नवकट्टा पंचायत के घीयागाँव बूढ़ी चना नदी के काली घाट में 1 बच्ची रविवार दोपहर को अपने दोस्तों के साथ नहाने गई थी लेकिन पानी का अंदाजा नहीं मिलने के कारण वो डूब गई ।

जिसके बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई एवं स्थानीय लोगो के द्वारा तलाश किया गया लेकिन काफी मशक्कत के बावजूद भी बच्ची को बरामद नहीं किया जा सका था। वही सोमवार को SDRF की टीम के द्वारा सुबह तलाशी अभियान शुरू किया गया जहा घंटो बाद नाबालिग के शव को बरामद किया गया। मृतक बच्ची की पहचान रौशनी पिता मो सलमान के रूप में हुई है ।बच्ची का शव बरामद होते ही परिजनों के करुण चीख पुकार से पूरे गांव में मातम पसर गया।

मौके पर पोठिया बीडीओ मो0 आसिफ,पोठिया थाना की पुलिस मौजूद थी और पुलिस द्वारा अग्रतर कारवाई की जा रही है । मुखिया प्रतिनिधि
मुदस्सिर नजर ने कहा कि अगर समय पर एसडीआरएफ की टीम पहुंच जाती तो बच्ची रविवार को ही बरामद की जा सकती थी ।जबकि प्रखंड प्रमुख शाद मुबारक ने कहा कि हर साल बरसात के समय इस तरह की घटना होती है ।

इसीलिए अभिभावकों से अपील है कि वो अपने बच्चों पर निगरानी रखे ।वही प्रखंड विकास पदाधिकारी मो आसिफ ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और जो भी अनुग्रह अनुदान की राशि है उसे जल्द से जल्द प्रदान करवाने की कोशिश होगी ।इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है

नहाने के दौरान डूबी नाबालिग बच्ची का 24 घंटे बाद हुआ शव बरामद

error: Content is protected !!