बहादुरगंज/किशनगंज
आगामी पर्व मोहर्रम को मद्देनजर रखते हुए शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से बहादुरगंज पुलिस एवम प्रखंड प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाली गई।जहां फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर हॉस्पिटल चौक के रास्ते रजिस्ट्री ऑफिस,झांसी रानी चौक, बमभोला चौक, कॉलेज चौक के रास्ते एलआरपी से वापस थाना परिसर पहुंची।
इस दौरान थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने मोहर्रम पर्व के दौरान गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखते हुए शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील किए साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मोहर्रम पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सभी चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ ही साथ पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
सभी सोशल मीडिया साइट पर भी प्रशासन के द्वारा निगरानी रखी जाएगी। जहां किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटते हुए कठोर कार्यवाही करेगी।इस दौरान मुख्य रूप से थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर, अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंथ, इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन, बीडीओ सुरेंद्र तांती, अंचलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ,नप कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान सहित अन्य अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।