किशनगंज:मुहर्रम पर्व को लेकर टेढ़ागाछ में पुलिस एवं एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से निकाला गया फ्लैग मार्च

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार

मुहर्रम पर्व को लेकर सोमवार को टेढ़ागाछ पुलिस व एसएसबी के जवानों द्वारा प्रखंड क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।इस दौरान टेढ़ागाछ ,फुलबरिया, धवैली आदि जगहों पर फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान एसएसबी एवं पुलिस बल काफी संख्या में पैदल चलकर लोगों को सुरक्षा का संदेश दिया।

अंचलाधिकारी शशि कुमार, थानाध्यक्ष इजहार आलम, अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार,एसएसबी के अधिकारी एवं अन्य जवान गश्त कर लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम पर्व मनाने का संदेश दिया। टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष इजहार आलम ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

उन्होंने कहा किसी भी अफवाह फैलाने वाले को बक्सा नहीं जाएगा। वहीं अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मुहर्रम पर्व सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाय इसके लिए प्रशासन पूरी तैयारी की है।

उन्होंने बताया इस अवसर पर मेले में सीसीटीवी लगाई जाएगी। जिससे असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके।अंचलाधिकारी शशि कुमार ने बताया कि मुहर्रम पर्व से पूर्व क्षेत्र के मुख्य जगहों पर फ्लैग मार्च निकालकर सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन पर्व के दौरान मुस्तैदी के साथ सचेत रहेगी।

किशनगंज:मुहर्रम पर्व को लेकर टेढ़ागाछ में पुलिस एवं एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से निकाला गया फ्लैग मार्च

error: Content is protected !!