Search
Close this search box.

टेढ़ागाछ में नदियों के जलस्तर में वृद्धि,कटाव जारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें



टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से  रेतुआ, कनकई व गोरिया नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है।नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने से क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर नाव का परिचालन बाधित है।जहाँ लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

वहीं रेतुआ नदी के किनारे बसे गांव व उपजाऊ खेत कटाव के चपेट में है।गौरतलब है कि रेतुआ नदी के तांडव से कटाव का दंश झेल रहे चिल्हनियां पंचायत के सुहिया,कोठी टोला देवरी, उत्तरवाहिनी देवरी आदि गाँव कटाव के चपेट में है।

स्थानीय ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से कटाव से बचाव के लिए कटाव रोधी कार्य कराने की गुहार लगाई जा रही है,लेकिन यहाँ कटाव रोधी कार्य होते नहीं दिख रही है।

सीओ शशि कुमार ने बताया कटाव क्षेत्र को चिन्हित कर जल निसरण विभाग से कटाव रोधी कार्य शुरू कराया गया है।उन्होंने बताया धाप्पर टोला स्थित सड़क कटिंग पर कटाव रोधी कार्य शुरू किया गया।

टेढ़ागाछ में नदियों के जलस्तर में वृद्धि,कटाव जारी

× How can I help you?