किशनगंज /प्रतिनिधि
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उत्तर बिहार के द्वारा पर्यावरण संरक्षण राष्ट्र रक्षा महायज्ञ कार्यक्रम का शहर के हलीम चौक काली मंदिर के प्रांगण में आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सुंदर कांड पाठ,108 बालको द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु 108 माताओं एवं बहनों द्वारा गायत्री महायज्ञ किया गया ।
इस मौके पर आगंतुक अतिथियों के द्वारा 51 वृक्षारोपण किया गया एवं 500 वृक्ष महादान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ के उत्तर बिहार प्रान्त के प्रांत कार्यवाह अभय गर्ग,प्रान्त पर्यावरण प्रमुख सुधांशू मिश्रा ,प्रान्त सह पर्यावरण प्रमुख देव दास (देबू दा),प्रान्त कार्यालय प्रमुख अरविंद कुमार,प्रान्त धर्म जागरण प्रमुख महंत जी,पूर्णिया विभाग कार्यवाह सुखदेव,कटिहार जिला सह संघचालक गोविंद कुमार जिला सह संघचालक अमरचंद, जिला कार्यवाह हरदेव समेत सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद थे।