कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के हिम्मतनगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित पीपला गांव में पोखर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान पीपला गांव निवासी हसीब अहमद का आठ वर्षीय पुत्र रुमान राही के रूप में की गई है। रुमान राही गांव के अन्य बच्चों के साथ घर से कुछ दूरी पर पोखर में नहाने गया था।
नहाने के क्रम में वह गहरा पानी में चला गया जिससे वह डूब गया। घटना की सूचना अन्य बच्चों के द्वारा स्वजन एवं ग्रामीण को दिया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अंचल अधिकारी प्रभाष कुमार एवं जनप्रतिनिधियों को दी।
सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी प्रभाष कुमार ने इसकी सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे की खोजबीन में जूट गए।
एसडीआरएफ की टीम ने बगलबाड़ी के मल्लाहों की मदद से शव को पोखर से बरामद कर स्वजन को सौंप दिया। घटना से स्वजन समेत गांव में मातम पसरा है। इस दौरान अंचल अधिकारी प्रभाष कुमार राजस्व कर्मचारी सुमेश कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।