Search
Close this search box.

किशनगंज में चाइल्ड लाइन ने सात बच्चो को करवाया मुक्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बाल श्रम एवं बाल व्यापार के विरुद्ध चाइल्ड हेल्पलाइन किशनगंज की टीम ने जीआरपी एवं आरपीएफ के सहयोग से विशेष अभियान चलाया । तथा रेलवे स्टेशन से दूसरे राज्य में कार्य करने हेतु ले जाए जाने वाले सात बच्चे को संरक्षित किया, जिनकी उम्र 14 वर्ष या उससे कम है।सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी ने कहा की यह बाल व्यापार का मामला है।

इन सभी बच्चों को संरक्षित कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद सभी बच्चों को वृहद आश्रय गृह, कटिहार में आवासित कराया गया है। मालुम हो की बाल श्रम एवं बाल व्यापार गैर कानूनी है इसके लिए दंड प्रावधानित है।


सहायक निदेशक, बाल संरक्षण रविशंकर तिवारी द्वारा जानकारी दी गई कि श्रम अधीक्षक के अंतर्गत गठित धावा दल द्वारा, कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन, जन निर्माण केंद्र द्वारा भी जिले के विभिन्न स्थानों पर ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं और यह नियमित रूप से किया जाएगा ताकि बाल हित का संरक्षण किया जा सके।

किशनगंज में चाइल्ड लाइन ने सात बच्चो को करवाया मुक्त

× How can I help you?