Search
Close this search box.

नगर परिषद चेयरमैन इंद्रदेव पासवान ने जलजमाव एवं अतिक्रमण की शिकायत के बाद किया निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें



सोमवार रात से ही हो रही रुक रुक के बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।जिसकी शिकायत के बाद नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान पश्चिम पल्ली,डुमरिया भट्टा , धर्मगंज सहित अन्य स्थानों पर पहुंचे जहा उन्होंने जल निकासी की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही मौके पर मौजूद नगर परिषद की अभियंताओ एवम कर्मियो को जरूरी निर्देश उन्हे द्वारा दिया गया। पश्चिम पल्ली भ्रमण के दौरान  सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भी सख्त हिदायत उनके द्वारा दी गई।

नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा की नाले पर अतिक्रमण करके दुकान खोल लिया गया है जिसकी वजह से जल निकासी सही ढंग से नहीं हो रही है ।उन्होंने कहा की आज भी कई ऐसे क्षेत्र है जहा नाला का निर्माण नही हुआ है ।

उन्होंने कहा की इमली गोला चौक से कबीर चौक तक जल्द ही ड्रेन का निर्माण करवाया जायेगा साथ ही सड़क का चौड़ीकरण भी होगा जिससे की जल निकासी की व्यवस्था सुचारू रूप से हो सके। इस मौके पर पार्षद सुशांत गोप,जमशेद आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

नगर परिषद चेयरमैन इंद्रदेव पासवान ने जलजमाव एवं अतिक्रमण की शिकायत के बाद किया निरीक्षण

× How can I help you?