किशनगंज /पोठिया
पोठिया थाना पुलिस ने एक दर्जन मवेशी के साथ तीन तस्करो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।मालूम हो की रात्रि गस्ती के दौरान पुलिस ने ठाकुरगंज की दिशा से आ रही तीन पिकअप वाहनों को जांच हेतु रोका लेकिन पुलिस को देख कर गाड़ी चालक पिकअप लेकर
तेजी से गाड़ी भगाने लगा, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से रोककर बारी बारी से गाडी का तलाशी पुलिस के द्वारा ली गई तो तीनो वाहन से कुल 12 मवेशी बरामद किए गए।
पुलिस द्वारा पूछे जाने पर वाहन में सवार लोगो द्वारा बताया गया की मवेशी को बंगाल बेचने ले जा रहे है । वाहन पर सवार लोगो के द्वारा कोई कागजात मवेशी से संबंधी उपलब्ध नहीं करवाया गया जिसके बाद तीनो वाहनों को जब्त करते हुए पोठिया थाना लाया गया।
गिरफ्तार तस्करो की पहचान मो० अनवारूल उम्र 35 वर्ष पे० मो० नसीर सा० मनिरा भिठा, दिलदार उम्र 24 वर्ष पे० सलीमुद्दीन सा० गोला पानबाड़ा दोनों थाना पोठिया , साह अनवर उम्र 40 वर्ष पे० साह नजमुग्रीन सा० नुनधारा वार्ड नं० 06 थाना ठाकुरगंज तीनों जिला किशगनंज के रूप में हुई है।थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया की गिरफ्तार तस्करो के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अग्रतर कारवाई की जा रही है ।