किशनगंज /पोठिया/इरफान
पूर्व विधायक सह राजद जिला अध्यक्ष कमरूल हुदा गुरुवार को अर्रा बाड़ी पहुंचे जहा उन्हें तालाब में डूबे बच्चो के परिजनों से मुलाकात की ।
मालूम हो की पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत के अर्राबाड़ी मदरसा चौक के कमाती बस्ती में बुधवार को 03 बच्ची और 01 बच्चे की तालाब में नहाने के दौरान डूब जाने से मौत हो गई थी।जिला अध्यक्ष ने बताया की बुधवार को ज़िला से बाहर रहने कारण वो मौके पर नही पहुंच पाए थे।
राजद जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कमरूल होदा ने मृतक बच्चे बच्चियों के घर पहुंच कर मृतकों के माता-पिता से मुलाक़ात कर सब्र करने की ताकीद की ।
और अनुग्रह अनुदान राशी के संबंध में हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान उनके साथ राजद जिला उपाध्यक्ष जावेद प्रधान, राजद वरिष्ट नेता शकील अहमद उर्फ मो लाल, राजद नेता ईदू हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद थे ।