Search
Close this search box.

Kishanganj: पुल का पिलर धंसने से आवागमन हुआ बाधित, अधिकारियो ने लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत चटर्जी

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डूबाडांगी गावं के समीप से होकर बहने वाली कनकई नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से नदी में बने पुल का पाया धंस चूका है.

मामले की जानकारी मिलते ही जिला पदाधिकारी किशनगंज तुषार सिंगला के निर्देश पर परीक्ष्यमान डीएसपी सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बैरिकेडिंग कि व्यवस्था करवाकर वाहनों के आवाजाही को तत्काल बंद करवाया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पुल का निर्माण करीब 6 वर्ष पूर्व किया गया था. जहां कनकई नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से पुल का पाया धंस गया.वहीँ मौके पर पथ निर्माण विभाग कि टीम सहित बहादुरगंज एवं दिघलबैंक थाना कि पुलिस मौके पर मौजूद है.

Kishanganj: पुल का पिलर धंसने से आवागमन हुआ बाधित, अधिकारियो ने लिया जायजा

× How can I help you?