किशनगंज/ प्रतिनिधि
बिहार टी प्रोसेसर एसोसिएशन की आपात बैठक बुधवार को आयोजित की गई ।बैठक में मौजूद उद्योगपतियों ने सरकार से अविलंब बाधित विधुत आपूर्ति को लेकर ठोस पहल करने की मांग की ।
मालूम हो की बिहार के एक मात्र चाय उत्पादक किशनगंज जिले के चाय किसान बाधित विद्युत आपूर्ति के कारण अत्याधिक कठिनाइयों का सामना कर रहे है। जिले के पोठिया और ठाकुरगंज प्रखंड में बड़े पैमाने पर चाय की खेती होती है साथ ही आधा दर्जन से अधिक चाय फैक्ट्री इन इलाकों में मौजूद है ।लेकिन बिजली नही रहने के कारण जहा चाय के पत्ते झुलस रहें है वही फैक्टरी बंद पड़ा हुआ है।
चाय किसान मो इमरान ने बताया की बिजली नही रहने के कारण लाखो रुपए का नुकसान हर दिन हो रहा है और अब हम लोग फैक्टरी चलाने में असमर्थ हो चुके है। जिले में चाय की खेती की शुरुआत करने वाले उद्योग पति राजकरण दफ्तरी ने कहा की बिहार में चाय की खेती सर्वाधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है लेकिन आज काफी कठिन परिस्थिति आ चुकी है ।
वही मनीष दफ्तरी ने कहा की बिजली की यही स्थिति रही तो नए उद्योग तो स्थापित होंगे नही साथ ही जो उद्योग यहां पहले से चल रहे है वो भी बंद हो जाएंगे। इस मौके पर कुमार राहुल सिंह,मनीष अग्रवाल,सुनील दफ्तरी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।